छत्तीसगढ़ खबरें

Chhattisgarh News: शराब घोटाला मामला: अनवर ढेबर को मेरठ से रायपुर लाई ED, रायपुर स्पेशल कोर्ट में करेगी पेश, शराब घोटाले मामले में होगी पूछताछ

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला :  प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला मामले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को लेकर रायपुर पहुंची है, दोनों आरोपियों को आज रायपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा, बता दें कि अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को नकली होल ग्राम मामले में मेरठ पुलिस ने गिरगतार किया है, वही इस मामले की पूछताछ के लिए रायपुर लाया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला केस में जमानत पर रिहा होने के तुरंत बाद होटल कारोबारी अनवर ढेबर को एक नकली होलग्राम केस में उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था, UP पुलिस ने जब गिरफ्तार किया था उस दौरान भारी संख्या में अनवर ढेबर के समर्थकों ने हंगामा मचाया था, पुलिस की समर्थकों के साथ बहस भी हुआ, जेल के बाहर 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

अनवर ढेबर की मुश्किलें बढ़ी ! यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश, प्रोडक्शन वारंट मंजूर, मेरठ लेकर हुई रवाना…

ED ने जुलाई, 2023 में छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाले में केस दर्ज किया था. आरोपियों में निरंजन दास जो तत्कालीन आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़, अरुण पति त्रिपाठी विशेष सचिव आबकारी, अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा सचिव इंडस्ट्रीज छत्तीसगढ़ और पीएचएसएफ कंपनी के डायरेक्टर विधु गुप्ता का भी नाम शामिल था।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close