छत्तीसगढ़ खबरें

Chhattisgarh News: छतीसगढ़ में शराब हुई महँगी…पव्वा से लेकर बीयर हुआ महंगा, 160 रुपए तक बढ़ी कीमतें,  देखें नई रेट लिस्ट

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी गई है, सरकार ने शराब की नई रेट सूची जारी कर दिया है, सरकार ने अलग-अलग ब्रांड के क्वार्टर(पौवा) की कीमत 40 रुपए तक बढ़ा दी गई है, वही व्हाइट एंड ब्लू, फ्रंटलाइन, विडंसर, रॉयल पैशन, आपटर डार्क, ऑल सीजन, वाइट रैबिट, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर्स डिलक्स, एसी ब्लैक, डबल ब्लैक के साथ ही जम्मू डिलक्स विस्की के रेट बढ़ा दी गई हैं।

छत्तीसगढ़ में शराबों की बढ़ी रेट 1 सितंबर से लागू हो गई है, बता दें कि पहले सरकार ने अप्रैल माह में शराब की दामों का रेट बढ़ाए गए थे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 6 महीनें के भीतर ये दूसरी बार शराब की दाम बढ़ाई गई है, इससे पहले अप्रेल माह में शराब की दामों का रेट बढ़ाए गए थे, वहीं सरकार ने जम्मू डीलक्स विस्की के क्वॉर्टर में 40 रुपए का इजाफा किया गया तो सिंबा एडिशन बीयर का रेट 30 रुपए बढ़ गया है।

छत्‍तीसगढ़ में बीयर की नई रेट लिस्‍ट

छत्‍तीसगढ़ में बीयर की नई रेट लिस्‍ट

छत्‍तीसगढ़ में बीयर की नई रेट लिस्‍ट

राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने ली शपथ, कहा - गौमाता को राज्य माता का दर्जा दिलाने करेंगे प्रयास, खोलें जाएंगे और भी गौशाला

छत्‍तीसगढ़ में बीयर की नई रेट लिस्‍ट

छत्‍तीसगढ़ में बीयर की नई रेट लिस्‍ट

छत्‍तीसगढ़ में बीयर की नई रेट लिस्‍ट

 

 

Back to top button
close