CHHATTISGARH NEWS : पुलिस हिरासत में आदतन बदमाश की मौत, SP ने 3 को किया सस्पेंड
CHHATTISGARH NEWS. छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस हिरासत में एक शातिर बदमाश की मौत का मामला सामने आया है। हत्या के प्रयास, बलवा और लूट जैसे गंभीर अपराध के मामलों में फरार चल रहे शातिर बदमाश को 19 जुलाई की देर रात दर्री पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि तड़के साढ़े 5 बजें पर आरोपी को सिविल लाइन पुलिस के सुुपुर्द किया गया। यहां से उसे तुरंत ही मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण के बाद उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने दर्री थाना के एक सब इंस्पेक्टर सहित एक कांस्टेबल और एक होम गार्ड को निलंबित कर दिया है।
CHHATTISGARH NEWS. मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिला के दर्री और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुलिस ने 19 जुलाई की देर रात आदतन बदमाश सूरज हथठेल को गिरफ्तार किया था, सूरज के खिलाफ हत्या के प्रयास,बलवा और लूट जैसे गंभीर14 अपराध दर्ज है, और वो काफी दिनों से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी, पुलिस ने आरोपी को 19 जुलाई की रात एनटीपीसी के ओल्ड साईलों के पास संदिग्ध हालत में देखा गया था,जिसके बाद आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया ।
वही आरोपी के मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने दर्री थाना में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर सहित एक कांस्टेबल और एक होम गार्ड को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि इस मामले की निष्पक्ष जाँच हो इसके लिए निलंबन की कार्रवाई की गई है । साथ ही उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच करायी जायेगी ।