Chhattisgarh News: शिक्षकों व स्कूलों के युक्तियुक्तकरण के लिए गाइडलाइन जारी…कैसे होगी अतिशेष शिक्षकों की पोस्टिंग, पढ़िए राज्य सरकार का नया गाइडलाइन

Chhattisgarh News: राज्य शासन ने स्कूलों और शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है, जारी आदेश के अनुसार 20 अगस्त से शालाओं के युक्तियुक्तकरण काम शुरू होगा और 16 सितंबर तक राज्य सरकार की तरफ से युक्तियुक्तकरण शालाओं का आदेश जारी किया जायेगा।
सामान्य प्रशासन विभाग ने गाइडलाइन जारी करते हुए युक्तियुक्तकरण को लेकर समय सीमा निर्धारित करते हुए दिशा निर्देश दिए है,युक्तियुक्तकरण पहले शिक्षक विहीन स्कूल और एक एकल शिक्षक स्कूल में शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी, अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना काउंसिलिंग के जरिये की जायेगी।
गाइडलाइन के अनुसार हाई / हायर स्कूल में जहां छात्र- छात्रों की दर्ज संख्या कम है, और वहां एक ही पद के दो व्याख्याता तो उनमे से कनिष्ठम अतिशेष होगा। वही विकासखंड स्तरीय समिति के द्वारा विषयवार रिक्त पदों की स्कूलों की सूची तैयार की जाएगी ।
देखिये सरकार द्वारा जारी की गई 10 पन्ने की गाइडलाइन