छत्तीसगढ़ खबरें

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर! सीएम विष्णु देव साय ने दिए संकेत, जानें कब से मिलेगा सस्‍ता

Chhattisgarh News. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था कि हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। इसके साथ ही लोगों को अन्य भी गारंटी दी थी। अब गारंटी को पूरा करने का वक्त आ गया है। सरकार ने चुनाव के समय किए कुछ वादे को पूरा भी किया है। वहीं, सबसे अहम 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा था। चुनाव के छह महीने से अधिक बीत गए हैं। ऐसे में सस्ते सिलेंडर को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं। बुधवार को रायपुर में बीजेपी की कार्यसमिति हुई है। कार्यसमिति में सीएम विष्णु देव साय ने 500 रुपए में सिलेंडर को लेकर बड़े संकेत दिए हैं।

Chhattisgarh News. बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी (घोषणा पत्र) में सस्ता गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। मुख्यमंत्री साय ने राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में गैस का सिलेंडर 500 रुपये में देने का वादा पूरा करने के संकेत दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में जल्द ही लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे, हालाँकि मुख्यमंत्री ने इसे लेकर कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है। ऐसे में अनुमान है कि सरकार इस साल के अंत में होने वाली नगरीय निकाय चुनाव से पहले गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू कर सकती है। बीजेपी ने गरीब परिवार की महिलाओं के लिए सस्ते में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है, इसलिए ऐसे माना जा रहा है कि इस योजना का लाभ केवल बीपीएल परिवार की महिलाओं को ही मिल पाएगा।

विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में बीजेपी ने महतारी वंदन योजना की घोषणा की थी, प्रदेश में सरकार बनने के बाद साय सरकार ने इसे पूरा किया , प्रदेश की हर महिलाओं को हर महीना उनके बैंक खाते में एक हजार ट्रांसफर किया जाता है, अगर बीजेपी सरकार नगरीय निकाय चुनाव से पहले सस्ता गैस सिलेंडर योजना को शुरू करती है, तो महतारी वंदन योजना की तरह गैस सिलेंडर योजना भी बीजेपी को फायदा पंहुचा सकती है।

Back to top button
close