छत्तीसगढ़ खबरें

Chhattisgarh News: जुआरियों की महफ़िल : पुलिस के हत्थे चढ़े 22 जुआरी…जुआ खेलते पार्षद, जनपद सदस्य समेत कई रसूखदार गिरफ्तार, साढ़े 3 लाख नगदी, 7 कार और 22 मोबाइल जब्त

Chhattisgarh News: बिलासपुर कोटा पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, इन सभी के पास तीन लाख 49 हजार के करीब नगदी 7 कार और 22 मोबाइल बरामद किए है, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जनपद सदस्य, कांग्रेस पार्षद समेत कई नामचीन लोग शामिल है I

Chhattisgarh News: कोटा पुलिस को देर रात सूचना मिली थी की कोरी डेम के पास कुछ युवक फाड़ लगाकर जुआ खेल रहे है, जुआ खलेने की सूचना मिलने के बाद कोटा थाना प्रभारी के साथ sdop कोटा नूपुर उपाध्याय के साथ पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को आते देख जुआरियों ने भागने का प्रयास कियया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके सभी जुअरियों को गिरफ्त्तार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़कर डैम के पास बने सिंचाई विभाग की बिल्डिंग के बाउंड्री में लाकर रखा, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई I

पकड़े गए जुआरियों के शिवेंद्र कौशिक (तखतपुर जनपद सदस्य) नगोई तखतपुर, अमित भारते (पार्षद नगर निगम) सकरी बिलासपुर,सुनील यादव, चांटीडीह बिलासपुर,श्याम मूर्ति, चांटीडीह बिलासपुर,अमित सिंह, लक्ष्मीनगर रायपुर,राजेश साहू, गोंडपारा बिलासपुर, दिनेश सिंह, बंधवापारा बिलासपुर, संजीव साहू, तखतपुर, महेश कुमार गबेल, चांटीडीह बिलासपुर, हरिओम साहू, खमतराई बिलासपुर, चंद्रप्रकाश मरावी, नगोई तखतपुर, दीपक सोनी, अशोक विहार फेज -2 बिलासपुर, अमित पहाड़ी, सकरी बिलासपुर, दीपक साहू, गोदैया रतनपुर, संदीप मिश्रा, नील पैलेस बिलासपुर,राकेश सिंह, दयालबन्द बिलासपुर, सूरज वस्त्रकार, अमेरी बिलासपुर, संजय ध्रुव, जबड़ापारा बिलासपुर, श्रीकान्त तिवारी, मंगला बिलासपुर, अकबर ख़ान, दयालबंद बिलासपुर, जितेश मोर, मालखरोदा सक्ति, अर्पित सहगल, नारियल कोठी बिलासपुर I

 

Back to top button
close