Chhattisgarh News: ABVP-NSUI कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई, कॉलेज कैंपस में जमकर चले लात घूंसे
Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर में पोस्टर फाड़ने के विवाद को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए, दोनों छात्र संघ के नेता आपस में लड़ाई करते हुए एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे, वही पुलिस बीच बचाव कर रहे पुलिसकर्मी के साथ छात्र संघ के नेताओं ने झूमाझटकी कर हुज्जतबाजी शुरू कर दी। हालंकि इस मामले को लेकर दोनों छात्र संघठन द्वारा पुलिस में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई द्वारा पोस्टर लगाया गया था, इसी दौरान किसी ने पोस्टर को फाड़कर सड़क पर फेक दिया, पोस्टर को सड़क पर फेकने के बाद उसका वीडियो बनाया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दोनों छात्र संघ के नेता कॉलेज पहुंचे, पोस्टर फाडे जाने को लेकर दोनों छात्र गुट के बीच विवाद हुआ, विवाद देखते देखते मारपीट में बदल गए, वही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची। दोनों छात्र संगठनों ने बीच बचाव करने पहुंचे पुलिस वालों पर ही झूमाझटकी करते हुए लात-घूंसे बरसा दिये।
बता दें कि कॉलेज के नए प्रवेश सत्र शुरू होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई कार्यकर्ता नए छात्र-छात्राओं को अपने संगठन में शामिल करने के लिए पोस्टर बैनर लगा रहे है।