छत्तीसगढ़ खबरें

Chhattisgarh News: छतीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी, एक ही परिवार के 3 सदस्यों को कुचलकर मारा, बचाव करने आए पडोसी को भी रौंदा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, कल सुबह कोरबा जिले में हाथी के हमले से तीन लोगों की मौत हो गई थी, वही हाथी के हमले से देर रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है, मदद के लिए बचाने करने आए पडोसी को भी हाथी ने सूंड से खींचकर कुचलकर मार डाला।

अपने झुंड से भटके दंतैल हाथी ने देर रात करीब 9:30 अपने परिवार के साथ सो रहे रामकेश्वर सोनी के परिवार पर हमला किया, हाथी ने अपने दातों से रामकेश्वर सोनी के कच्चे मकान को तोड़ दिया, दीवार गिरने की आवाज सुनने के बाद रामकेश्वर सोनी की नींद खुली तो देखा सामने हाथी खड़ा हुआ था, हाथी से जान बचाने के लिए जैसे ही रामकेश्वर सोनी अपने परिवार के साथ भागने की कोशिश की वैसे ही हाथी ने हमला करते हुए रामकेश्वर सोनी, उनकी बेटी रविता सोनी 9 वर्ष और छोटे भाई अजय सोनी 25 वर्ष को पैर से कुचलकर मार दिया।

Chhattisgarh News: हाथी का आतंक: हाथी के हमले से तीन महिलाओं की मौत, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

वही चीख पुकार सुनकर बचाने पडोसी अश्वनी कुजूर को भी हाथी ने सूंड से खींचकर पैरों से कुचलकर मार डाला। यह घटना जशपुर जिले के बगीचा नगर पंचायत के वार्ड 9 की है, हाथी के हमले के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

 

Back to top button
close