Chhattisgarh News: बेहरम टीचर- होमवर्क पूरा न करने पर टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, छात्र हुआ बेहोश, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
Chhattisgarh News: टीचर द्वारा दिए गए होमवर्क को पूरा नहीं किये जाने पर टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी, परिजनों ने प्रिंसिपल से शिक्षक को निकालने की मांग की है, वही स्कूल प्रबंधन ने जाँच के बाद शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बिलासपुर के रेलवे इंग्लिश मीडियम क्रमांक-2 बुधवारी बाजार के संस्कृत शिक्षक राकेश कुमार ने कक्षा आठवीं के छात्र 14 वर्षीय अहमद रज़ा को कॉपी में संस्कृत में कुछ नोट्स लिखने का होमवर्क दिया था. छात्र अहमद रज़ा ने अपने कॉपी में नोट्स नहीं लिख पाया था, इससे शिक्षक राकेश कुमार को गुस्सा आ गया और अपने हाथ में रखे मोटी छड़ी से पिटाई करना शुरू कर दी |
शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पिटाई की, छात्र के शरीर में काफी गहरे चोट के निशान है, शिक्षक की पिटाई से छात्र बदहवास होकर नीचे गिर गया, और जब होश आया तो उसने अपने पिता इमरोज अहमद को कॉल किया, छात्र के परिजन जब स्कूल पहुंचे तो छात्र ने डरे सहमे में पूरे घटना की जानकारी अपने पिता को दी।
छात्र के परिजनों ने इस घटना की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की, परिजनों ने प्रिंसिपल को स्कूल ने निकालने की मांग की, वही स्कूल प्रबंध ने शिक्षक के खिलाफ जाँच के बाद उचित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।