छत्तीसगढ़ खबरें

Chhattisgarh News: रिश्वतखोर SDO गिरफ्तार: ACB ने रिश्वतखोर SDO को किया गिरफ्तार, बिल पास करने के लिए सरपंच से मांगे थे 30 हजार रुपये, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा…

Chhattisgarh News:  छत्तीसगढ़ में पिछले कई महीनों से एसीबी की टीम भ्र्ष्ट अफसरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, आज फिर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए खैरागढ़ के एसडीओ सौरभ ताम्रकार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत मोहगांव के सरपंच जगन्नाथ वर्मा ने एसीबी कार्यालय में एसडीओ सौरभ ताम्रकार के खिलाफ बिल भुगतान के एवज में तीस हजार रिश्वत की मांग किये जाने की शिकायत की गई थी, सरपंच रिश्वत नहीं देना चाहता था, जिसकी उसने शिकायत एसीबी से की थी। सरपंच ने बताया कि नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी के तहत् गौठान में लघु वनोपज बिल्डिंग, कचरा शेड बिल्डिंग, कुटकुट शेड और महिला शेड निर्माण कार्य के बिल भुगतान के लिए प्रभारी एसडीओ सौरम ताम्रकार के कार्यालय में बिल प्रस्तुत किया था, लंबित बिल के भुगतान के लिए एसडीओ सौरभ ताम्रकार 30,000 रूपये रिश्वत की मांग की थी।

CG ACB Raid: जिला शिक्षा अधिकारी के घर ACB का छापा, कई ठिकानों पर चल रही कार्रवाई…आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर पहुंची है टीम

शिकायत के बाद एसबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एसडीओ सौरम ताम्रकार को तीस हजार रिश्वत लेते हुए आज रंगें हाथों गिरफ्त्तार किये, आरोपी सौरभ ताम्रकार को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय, भ्र.नि.अ. राजनांदगांव में पेश जायेगा। वहीं आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close