Chhattisgarh Crime News : CG-भाजपा की महिला पार्षद की पिटाई, नाराज महिलाओं ने घर से निकाल कर सड़क पर गिराकर पीटा, इस बात पर भड़कीं महिलाएं…वायरल हुई मारपीट की वीडियो
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद में बीजेपी की महिला पार्षद को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, वहीँ की कुछ महिलाएं पार्षद की सड़क पर पिटाई कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने पर महिलाओं ने भाजपा की महिला पार्षद को घर से निकाल धक्का देकर सड़क पर घसीटा. गुरुर नगर के वार्ड नंबर 4 की पार्षद और महिला बीजेपी नेता कुंती सिन्हा के साथ व्यापारी संघ की कुछ महिलाओं ने मारपीट की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. इस मामले में पार्षद की शिकायत पर गुरुर पुलिस ने महिला नेता की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Chhattisgarh Crime News. दरअसल, बालोद जिले के गुरुर में शुक्रवार की सुबह विवादित व्यावसायिक परिसर की 49 दुकानों को प्रशासन व नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर चला दिया । अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई करने पर व्यापारी संघ की महिलाएं आक्रोशित हो गई, कार्रवाई के विरोध में विधायक, पूर्व विधायक पहुंचे, लेकिन वहां की पार्षद नजर नहीं आईं।वहीँ पार्षद ने व्यवसायिक परिसर के खिलाफ पार्षद हाईकोर्ट भी गईं थीं। जिससे नाराज व्यापारियों की पत्नियों ने नगर के वार्ड नंबर 4 की पार्षद भाजपा नेत्री कुंती सिन्हा महिला पार्षद को उसके घर से निकाला और जमीन पर गिरा दिया, इसके बाद कुछ महिलाओं ने सड़क पर ही पार्षद को घसीटने लगा.
पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला पार्षद ने मारपीट करने वाली महिलाओं के खिलाफ गुरुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पार्षद कुंती सिन्हा की शिकायत पर चार महिलाओं के खिलाफ धारा 333,296,115(2),351(2),506,3,50 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस जांच कर रही हैं।
नीचे देखें वीडियो…