राजनीति

Chhattisgarh Congress News : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में फिर अंतरद्वंद्व के आसार? इन पूर्व विधायकों की गोपनीय बैठक…मल्लिकार्जुन खरगे से जल्द मुलाकात की तैयारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के लिए मुश्किल खड़ा कर रहा है, विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट से वंचित कांग्रेस के पूर्व विधायकों के मिलकर संयुक्त रणनीति बनाने की खबर है. आज इन पूर्व विधायकों ने एक अत्यंत गोपनीय बैठक रखी थी, विनय जयसवाल इस बैठक को लीड कर रहे थे. इन सभी पूर्व विधायकों की एक राय होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने दिल्ली जाने की खबर है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज़ हो गई है |

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के समय जिन विधायकों की टिकट काट दी थी, वे सभी विधायक एकजुट होकर पूर्व विधायक विनय जायसवाल की अगुवाई में एक गोपनीय बैठक रखे थे, जिसमें हार को लेकर तैयार रिपोर्ट पर चर्चा की गई | चर्चा है कि  पूर्व विधायक एक राय होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे.

मुलाकात के दौरान विधानसभा चुनाव में हुई हार पर रिपोर्ट सौपेंगे. इस संबंध में हुई बैठक में विनय जायसवाल के अलावा बृहस्पत सिंह, शिशुपाल सोरी, पद्मा मनहर, मोतीलाल देवांगन, चंद्रदेव राय, ममता चंद्राकर, अनिता शर्मा, चुन्नीलाल साहू, भुवनेश्वर बघेल, लक्ष्मी ध्रुव, प्रमोद शर्मा और गुरुदयाल बंजारे के मौजूद रहने की खबर है.

 

Back to top button
close