पॉलिटिकल कैफेपॉलिटिकल पंच
Trending

Chhattisgarh Budget 2021-22: भूपेश बघेल ने पेश किया 97,106 करोड़ का बजट, किस सेक्टर को क्या मिला….45 बिंदु में पढ़ें पूरा बजट

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया | वह अपने साथ जो कोसा का बना बजट का बैग लेकर पहुंचे हैं, उसमें लिखा है- गढ़बो नवा छत्तीसगढ़। इससे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट को अंतिम रूप दे दिया। बजट भाषण से पहले विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं सदन में अपनी सरकार का तीसरा बजट पेश कर रहा हूं। कोरोना के कारण राजस्व की कमी आई है। हमने गोबर को गोधन बनाने की शुरूआत की है। हमने लगातार जनता के हित में काम किया है। हमने गोबर को गोधन बनाने की दिशा में सुविचार इत कदम उठाते हुए गोधन योजना लागू की। पशु पालकों से गोबर खरीदकर वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाएगी।

Advertisement

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ”रास्तों की अड़चनों से हम कभी डरते नहीं, बात हो जाए जब न्याय की तो पीछे कभी हटते नहीं.” शायरी पढ़कर अपने बजट भाषण का समापन किया. विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई 2 मार्च 11 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी. 

ये है बजट के मुख्य बिंदु

जोगी कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी पहुंचे चुनाव आयोग, सौंपा 7 सूत्री मांग पत्र!....बोले - चुनाव के एक महीने पहले शराब दुकान बंद हो या आयोग की निगरानी में संचालित हो दुकानें
READ
Advertisement
Back to top button