Chhattisgarh Agniveer: सीएम विष्णु देव साय का बड़ा ऐलान, अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण देगी छत्तीसगढ़ सरकार, सीएम बोले- इन पदों पर मिलेगा रिजर्वेशन
Chhattisgarh Agniveer : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कारगिल विजय दिवस पर अग्निवीरों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। शुक्रवार को उन्होंने घोषणा है कि उनकी सरकार पुलिस आरक्षक, वन रक्षक और अन्य पदों की भर्ती में राज्य के अग्निवीरों को आरक्षण देगी। शुक्रवार को विधानसभा सत्र पूरा होने के बाद प्रेस से बात करते हुए सीएम ने घोषणा की है।
Chhattisgarh Agniveer: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अग्निवीरों को यह बताते हुए हमें बहुत हर्ष हो रहा है कि उनकी सेवा के बाद छत्तीसगढ़ सरकार उन्हेंकहा है कि प्रदेश में पुलिस आरक्षक (CG Police), वन रक्षक, जेल प्रहरी आदि पदों पर प्राथमिकता के आधार पर आरक्षण की सुविधा देगी. भर्ती (Recruitment) में अग्निवीर जवानों (Agniveer Jawan) को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) जल्द एक विस्तृत निर्देश जारी करेगी.
जल्द ही जारी होंगे निर्देश
साय ने कहा कि अग्निवीरों को इसके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश हमारी सरकार शीघ्र ही जारी करने जा रही है।
मध्य प्रदेश में भी आरक्षण देने का हुआ ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कारगिल दिवस के अवसर पर अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार, अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा. इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए सीआईएसएफ और बीएसएफ में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया था. हरियाणा और उत्तराखंड सरकार ने भी पूर्व में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया था.