Chhattisgarh 12th Board Exams: आंसर शीट जमा करने से पहले छात्र जरूरी जान लें बड़ी बात, नहीं तो..
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा शनिवार को समाप्त हो गई। वहीं आज छात्र अपने-अपने सेंटर्स में उत्तरपुस्तिका जमा करेंगे। सुबह 10 बजे से सेंटर्स में जमा लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
वरना अनुपस्थित घोषित किया जा सकता है। स्कूलों में इसके लिए खास प्रबंध किया गया है। परीक्षार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन जरूरी है। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम की तिथि को लेकर फिलहाल कोई एलान नहीं किया है।
1 जून को प्रश्नपत्र मिलने वाले छात्र आज जमा करेंगे आंसर शीट
कोरोना काल में हो रही 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 1 जून से प्रश्नपत्र देना शुरू किया है। वहीं आज पांच दिन बाद छात्र आंसर शीट जमा करेंगे। मालूम होगा कि माशिमं इस बार ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षा ले रहा है।
केंद्रों में ऐसे करना है जमा
– परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका के साथ प्रवेश पत्र दिखाना होगा।
– गेट के भीतर पहुंचने से पूर्व मास्क लगाना अनिवार्य है।
– दो गज की दूरी का पालन करते हुए उत्तरपुस्तिक जमा करनी होगी।
– स्कूलों में शिक्षक व्यवस्था संभालते हुए नजर आएं।
– कोविड-19 नियमों के पालन के लिए प्राचार्य स्वयं मौजूद रहेंगे।