थाना में फिर बवाल : जेल में बंद युवक की तबियत बिगड़ी, परिजनों और बस्तीवालों ने थाने में किया पथराव, पुलिस पर लगाए मारपीट का आरोप
छत्तीसगढ़ के पुलिस थानों में इन दिनों पथराव और झूमाझटकी के मामले बढ़ते जा रहे है. सूरजपुर में हुए थाने में पथराव के बाद कल बुधवार की शाम भिलाई के स्मृति नगर चौकी में पथराव किया गया.आक्रोशित लोगों द्वारा थाना में हल्ला मचाते हुए पथराव करने के साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी भी की गई। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक करीब एक महीने पहले भिलाई स्मृति नगर चौकी पुलिस ने एक लूट के मामले में पिंटू नेताम को गिरफ्तार किया था. वे जेल में थे इसी दौरान अचानक पिंटू नेताम के तबियत बिगड़ गई जिसके बाद पिंटू नेताम को ईलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी के परिजन और डेरा बस्ती वालों ने थाने का घेराव क्र पथराव किया गया. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच हल्का झूमाझटकी भी हुई. बताया जा रहा है कि इस घटना से कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हो गए है।
वहीं पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी पिंटू नेताम के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा मारपीट करने से पिंटू की तबियत खराब हुई है. पिंटू नेताम के हालत उनके परिजनों ने नाजुक बताई है।