CG Vidhansabha : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, पहले दिन हंगामा होने के आसार, विपक्ष बिजली कटौती, कानून समेत कई मुद्दों पर घेरने को तैयार
CG Vidhansabha. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है, यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगी, इस सत्र में पांच बैठक होगी, बताया जा रहा है कि आज के होने वाली सत्र में कई महत्वपूर्ण फैसला लिए जायेंगे, वही विपक्ष साय सरकार को बिजली, कानून, जैसे कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है I
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र आज से शुरू हो गया हैं , मानसून सत्र शुरू होने से पहले अविभाजित मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व संसदीय सचिव मकसूदन लाल चंद्राकर, सदस्य अमीन साय, लक्ष्मी प्रसाद पटेल और छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व सदस्य अग्नि चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी गई है, आज 22 जुलाई से शुरू होकर यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगी, इस सत्र में पांच बैठक होगी I
मानसून सत्र में विपक्ष साय सरकार को प्रदेश की कानून व्यवस्था , बिजली कटौती, बलौदा बाजार हिंसा जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है , वही बताया जा रहा है कि आज के मानसून सत्र में कई मुद्दों पर साय सरकार द्वारा फैसला लिया जा सकता है, दिवंगत को श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद सत्र की कार्रवाई की जाएगी, मिली जानकारी के अनुसार प्रश्नकाल के बाद ध्यानाकर्षण लाया जाएगा I
छतीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सहित समिति के सदस्य शामिल थे I