छत्तीसगढ़ खबरें

CG Vidhan Sabha – संविदाकर्मियों का नियमितिकरण के मुद्दे पर सदन में सवाल, सीएम साय ने क्‍या दिया जवाब…पढ़िये

CG Vidhan Sabha. विधानसभा में संविदा कर्मचारियों का मुद्दा उठाते हुए विधायक रामकुमार यादव और योगेश्वर राजू सिन्हा ने मुख्यमंत्री से पूछा कि संविदा कर्मियों के नियमितिकरण कब किया जायेगा, जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी शासन द्वारा संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण को लेकर कोई कार्ययोजना नहीं है, अभी तक किसी संविदाकर्मियों को नियमित भी नहीं किया गया है।

विधानसभा में विधायक राजकुमार यादव और योगेश्वर राजू सिन्हा ने प्रदेश में संविदा कर्मचारियों की नियमितकरण लो लेकर मुख्यमंत्री से पूछा कि छत्तीसगढ़ में सेवारत संविदा कर्मचारियों के लिए नियमितिकरण को लेकर शासन स्तर पर क्या परियोजना तैयार की गई है, यदि की गई है तो पिछले पांच सालों में कितने संविदा कर्मचारियों की नियमित की गई, इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि संविदा कर्मचारियों को नियमित किये जाने पर क्या विचार किया जाएगा ।

मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान में शासन स्तर पर संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की कोई योजना नहीं है ।

विपक्ष ने किया स्थगन पेश
वही विधानसभा में विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदा बाजार हिंसा मामले में चर्चा की मांग की, जिस पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बलौदाबाजार हिंसा के मामले में न्यायिक जांच चल रही है, इसलिए इस पर चर्चा नहीं की जा सकती, इस पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि स्थगन नियम प्रक्रियाओं के अनुरूप है, इस बात पर बहस शुरू हो गई ।

BJP ने जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए की 17 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, कई को मिले दो जिलों के प्रभार, देखें सूची

Bilaspur Airport: बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग: विधानसभा में गूंजा बिलासा एयरपोर्ट में नाइट लैडिंग का मुद्दा, विधायक धर्मजीत के 4C लाइसेंस के सवाल पर मुख्‍यमंत्री साय ने दिया ये जवाब

विपक्ष द्वारा स्थगन की मांग को लेकर सदन में दोनों पक्षों द्वारा जमकर बहस शुरू हो गई, वही बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह और बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस विषय पर अभी न्यायिक जाँच की घोषणा की जा चुकी है, इसलिए इस पर चर्चा नहीं की जा सकती, अगर जाँच रिपोर्ट आ जाता तो इस पर जरूर चर्चा की जा सकती थी ।

सविधान दिवस पर पदयात्रा : संविधान भारत की सदियों पुरानी संस्कृति, इतिहास और परंपराओं का आइना : मुख्यमंत्री साय ने कहा- हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम बलौदाबाजार हिंसा मामले में चर्चा की मांग कर रहे है, हमारा स्थगन बलौदाबाजार हिंसा पर केंद्रित है जो इस पर चर्चा की जा सकती है, विपक्ष चर्चा की मांग कर रहे थे और सत्ता पक्ष विधानसभा के परम्परा के अनुरूप बताए हुए विरोध कर रहे थे, इस बात पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोक बहस हुई ।

CG Vidhan Sabha: मुख्यमंत्री ने विधानसभा में दिया जवाब…शिक्षकों के इतने पद खाली, प्रमोशन पर भी बोले…इन पदों पर भर्ती को लेकर भी दी जानकारी

पूर्व सीएम ने बताया सरकार को जिम्मेदार
बलोदाबाजर हिंसा मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया, उन्होंने कहा कि अगर इस हिंसा विषय पर चर्चा होती तो सभी बातें सामने आएगी, बलौदाबाजार हिंसा जैसे घटना पूरे देश में नहीं हुई है, इसका कलकं सरकार के सीने पर है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में गलत लोगो को गिरफ्तार किया गया ।

CGPSC 2023 : छतीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग आज जारी कर सकता है परिणाम, कई पदों के लिए लिया गया इंटरव्यू

 

 

Back to top button
close