छत्तीसगढ़ खबरें
CG : हाथी का शव मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम जुटी जांच में
छतीसगढ़ में हाथियों की मौत के मामले बढ़ते जा रहे है. पिछले महीने जहां करंट लगने से तीन हाथियों की मौत हो गई थी। वही आज फिर बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल में एक हाथी का शव मिला है। हालांकि मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. वन विभाग की टीम इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के ग्राम मुरका में एक हाथी का शव मिला। शव मिलने की खबर फैलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर हाथी की मौत की कारणों का पता लगा रही है। बताया जा रहा है वन विभाग की टीम ने कल ह इस हाथी को ट्रेस किया था। इससे पहले पिछले महीने 26 अक्टूबर को रायगढ़ जिले में एक ही परिवार के तीन हाथियों की मौत करंट से हो गई थी।