छत्तीसगढ़ खबरें

CG Teacher Suspend: CG-शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल, नशे में सहकर्मी को दिखा रहा है रौब, मंत्री से डायरेक्ट…

CG Teacher Suspend: छत्तीसगढ़ में इन दिनों सरकारी स्कूलों की पढाई लिखाई से कही ज्यादा शराबियों शिक्षकों की चर्चा हो रही है, स्कूल सत्र खुलने के बाद से किसी न किसी शराबी शिक्षक की वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा है, हाल ही में मनेन्द्रगढ़ जिले के ग्राम पंचायत छिपछिपी के स्कूल के प्रधान पाठक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानपाठक दूसरे शिक्षक को मत्रियों नेताओं से अपनी पहुंच को लेकर रौब दिखा रहा है ।

वायरल वीडियो मनेन्द्रगढ़ जिले के ग्राम पंचायत छिपछिपी के बताया जा रहा है, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक विजय कुमार केवट शराब के नशे में धुत किसी अन्य व्यक्ति से बात कर रहा है, वीडियो में प्रधान पाठक पैसो की डिमांड कर रहा है, शराब के नशे में शिक्षक रौब दिखते हुए कह रहे है आप क्या चाहते हों… मैं आपका वेतन कटवा दूंगा…मेरा नेता-मंत्री सबसे है…मैं जो चाहूं वो करवा सकता हूं”।

CG Teacher Suspend : नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक निलंबित, वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ ने किया सस्पेंड

वीडियो में शिक्षक किसी सामने बैठे व्यक्ति से दो हजार पैसों की मांग कर रहे है, इसके साथ ही शराबी शिक्षक सामने बैठे व्यक्ति से धमकी दे रहा है की वो चाहे तो कुछ भी करा सकता है, शिक्षामंत्री, नेता, नगरपालिका अध्यक्ष सबसे पहचाना बता रहा है । वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

CG अब दो पालियों में लगेगा स्कूल : ठंड के कारण बदला गया स्कूल का टाइम टेबल, आदेश जारी
Back to top button
close