छत्तीसगढ़ खबरें

CG Suspend News: 5 पंचायत सचिव सस्पेंड…जिला पंचायत CEO की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में गिरी गाज

CG Suspend News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पंचायत सचिवों के खिलाफ बड़ी काईवाई की है, जिला पंचायत के कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले 5 सचिवों के निलंबित कर दिया गया है, जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों के शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की है। निलंबित सचिवों को नियम के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता दी जाएगी।

राजनांदगांव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह को सचिवों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी, ग्रामीणों ने भी शिकायत की थी, जिसके बाद जाँच की गई जिसमें शिकायत सही पाया था , जिसके बाद पश्चात जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मेढ़ा के पूर्व सचिव और वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत कोल्हिापुरी (नवागांव) प्रकाश रामटेके, पूर्व सचिव एवं वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत अउरदा मनहरण राउत्रे को पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने और उच्च कार्यालयों के निर्देशों का पालन नहीं किये जाने के कारण निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में प्रकाश रामटेके का मुख्यालय जनपद पंचायत डोंगरगढ़ और मनहरण राउत्रे का मुख्यालय जनपद पंचायत राजनांदगांव निर्धारित किया गया है।

CG Suspend News: हेल्थ डायरेक्टर ने सहायक अधीक्षक को किया सस्पेंड, एसीबी ने घूस लेते रंगे हाथों किया था गिरफ्तार, अब विभाग ने किया निलंबित

वही अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह बरतने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला जनपद पंचायत मोहला जितेन्द्र कुमार धु्रव और सचिव ग्राम पंचायत डूमरटोला तिलक राम हेड़ामे को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में में सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत मोहला निर्धारित किया गया है, इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अम्बागढ़ ने सचिव ग्राम पंचायत आटरा हेमुलाल कोमरे को निलंबित कर दिया गया है। वही निलंबन की अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत अम्बागढ़ में अपनी सेवा देंगे।

 

 

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close