छत्तीसगढ़ खबरें

CG Sharab Dukan Band: छतीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगी शराब दुकान, आदेश जारी

CG Sharab Dukan Band: राज्य शासन द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है, छत्तीसगढ़ में 2 अक्टूबर को प्रदेश भर की शराब दुकान बंद रहेगी, छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार “गांधी जयंती“ 02 अक्टूबर 2024 के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

इस क्रम में शुष्क दिवस पर सभी जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानें, संलग्न अहाता, एफ.एल.8 एवं मद्य भाण्डागार को 02 अक्टूबर 2024 बुधवार को बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दिन मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा। शुष्क दिवस के दिन अगर कोई शराब बेचते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

CG Sharab Dukan Band: महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने भी आदेश जारी कर दिया है, जारी आदेश के अनुसार राज्य शासन द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए गांधी जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

इसी तारतम्य में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बुधवार 02 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के अवसर पर जिले की समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट, प्रीमियम मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल.-3 सपना बार एण्ड रेस्टोरेंट महासमुंद, देशी मदिरा भण्डारण भाण्डागार महासमुंद तथा देशी, विदेशी, कम्पोजिट अहातो को बंद रखने आदेशित किया है। उक्त दिवस में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।

 

 

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom Girişcasibomjojobet girişcasibomjojobetholiganbet girişCasibomizmir escortholiganbet girişcasibom girişcasibom girişCasibom
close