नॉलेज

CG SET Admit Card 2024: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

CG SET Admit Card 2024. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं, पंजीकृत उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- vyapam.cgstate.gov.in. के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, सीजी एसईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। बता दें कि सीजी एसईटी परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसके साथ ही उम्मीदवार को अपना फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
बोर्ड द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। सीजी एसईटी के राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसके तहत दो पेपर हैं। सीजी एसईटी के पहले पेपर में 100 अंकों के 50 सवाल और दूसरे पेपर में 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।

एडमिट कार्ड पर, उम्मीदवारों को अपना नाम, फोटो, रोल नंबर, परीक्षा तिथि और समय, परीक्षा केंद्र आदि के बारे में विवरण जांचना होगा। यदि कोई विसंगति है, तो उम्मीदवारों को बोर्ड को सचेत करना चाहिए और परीक्षा से पहले इसे ठीक करवाना चाहिए।

SMS लिंक से भी कर सकते हैं डाउनलोड
सीजी व्यापम की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड नंबर पर भी एडमिट कार्ड से संबंधित एक लिंक भेजा गया है। इस लिंक पर क्लिक करके भी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Rules Change:1 दिसंबर से LPG से लेकर क्रेडिट कार्ड तक होने जा रहा है ये 4 बदलाव, सीधा असर पड़ेगा आपके जेब

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
सीजी एसईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करना है।
अब अगले पेज पर “छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024(CGSET-2024) के प्रवेश पत्र” लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।

Back to top button
close