CG School Holidays: स्कूलों में छुट्टी घोषित, प्रशासन का बड़ा फैसला, भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी
CG School Holidays: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है, बस्तर के कई जिलों में लगातार बारिश होने की वजह से वहां की हालत बिगड़ी हुई है, बस्तर के सुकमा जिले में नदी नालों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिसके चलते है कलेक्टर हरीश एस ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।
बताया जा रहा है कि बस्तर के कई हिस्सों में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है, भारी बारिश के चलते कलेक्टर हरीश एस ने 9 सितंबर यानी आज जिले के सभी शासकीय अशासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।
CG School Holidays: वहीं 10 जिलों में भी आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, कोरिया, कोरबा, धमतरी, गरियाबंद, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।