राजनीति

CG- मंत्रीजी के बंगले में टोटीचोर’ जैसा कांड! स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व मंत्री शिव डहरिया पर लगाया गंभीर आरोप…बंगले से नल की टोटी, AC, TV, दरवाजे, किचन का सिंक समेत लाखों का सामान गायब

उत्तर प्रदेश में टोटी चोरी जैसे ही छत्तीसगढ़ में भी मामला उजागर हुआ है, स्वास्थ्य मंत्री को आबंटित बंगले से लाखों रुपए का सामान गायब होने का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह है कि एक मंत्री स्तर के सरकारी बंगले में इस तरह का नजारा देखने को मिला है जैसे कि बंगले में कोई लूट हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बंगले में रह रहे पूर्व मंत्री शिव डहरिया पर सवाल खड़ा करते हुए बंगले में लगे सामानों की चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। मंत्री ने पीडब्लूडी के अफसरों को पूर्व में लगे सामानों का मिलान कर गायब सामानों की लिस्ट बनाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें : IFS ब्रेकिंग : IFS अलोक कटियार वन विभाग में भेजे गए वापस, कांग्रेस सरकार में कई प्रमुख विभागों की मिली थी जिम्मेदारी

आपको बता दें कि प्रदेश में नई सरकार आने के बाद साय सरकार के मंत्रियों को सरकारी बंगला आबंटित कर दिया गया है। अब जिसे ये सरकारी बंगले एलाट हुए हैं, लिहाजा पूर्व सरकार के मंत्री बंगला खाली कर रहे है। वे सभी मंत्री अपने बंगले की देख रेख में लग गए हैं और शिफ्ट होने की तैयारी में लग गए हैं। इसी आज शाम जब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उनको एलाट हुए बंगले का निरीक्षण करने पहुंचे वे वहां का नजारा देख कर हैरान रह गए।  बंगला निरीक्षण के समय सामान गायब होने का खुलासा हुआ। सरकारी बंगले से एसी-टीवी,मॉड्यूलर किचन, नल की टोटी, कांच के दरवाजे, डेकोरेटिव बिजली के खंभे समेत लाखों का सामान गायब मिला है। स्वास्थ्य मंत्री को मिले बंगले से बिजली के फिटिंग्स से लेकर एसी और टीवी तक गायब मिले।  बंगले में घुसते ही गेट पर लगे साइन बोर्ड से लेकर अंदर किचन का हर सामान गायब था। सभी सामान को उखाड़ कर ले जाया गया था, ये देखते हुए वे हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : 88 IAS के तबादले, रायपुर समेत 19 जिलों के कलेक्टर बदले….IPS मयंक श्रीवास्तव को जनसम्पर्क की जिम्मेदारी

लेकिन बंगले के अंदर का नजारा देखकर मंत्रीजी का माथा चकरा गया। उनहोंने बताया कि ”जो बंगला मुझे मिला है उसमें जमकर लूट खसोट हुई है, बंगले में लगे सरकारी बिजली के सामान, लाईट के पोल, एसी-टीवी, बाथरूम के फिटिंग्स, शीशा सहित बड़े पैमाने पर सामान उखाड़ कर ले जाया गया। इस नजारे को देखने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जमकर नाराज हुए और उन्होने तत्काल मौके पर पीडब्लूडी के अधिकारियों को बुलाकर बंगले में लगे सामानों की लिस्ट से मिलान करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोप लगाया है कि शिव डहरिया के बंगला खाली करने के साथ ही लाखों का सामान गायब हो गया है।

यह भी पढ़ें : CG Ministers PRO List : ये होंगे मंत्रियों के जनसम्पर्क अधिकारी, देखें किस मंत्री का PRO कौन, पूरी लिस्ट

श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मैने जांच के आदेश दिए हैं, जो आरोपी है वसूली की जाए, कुर्की भी की जाए। बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय कृत्य किया गया है। बता दें कि पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कुछ समय पहले ही यह बंगला खाली किया है। जिसके बाद यह बंगला इस हाल में नजर आया है।

यह भी पढ़ें : CG मंत्री बृजमोहन का पॉवर पैक मीटिंग : मेरिट के आधार पर शिक्षकों की होगी पोस्टिंग, नियुक्ति-भर्ती में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं….12वीं तक छात्रों को निःशुल्क पुस्तक

Back to top button
close