छत्तीसगढ़ खबरें

CG – भ्रष्ट पंचायत सचिव पर गिरी गाज, CEO ने 4 पंचायत सचिवों को किया बर्खास्त, 7 सचिवों के वेतन से 56 लाख 99 की वसूली का आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

कोरबा जिला पंचायत सीईओ ने भ्र्ष्ट पंचायत सचिवों के खिलफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 पंचायत सचिवों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. वहीं दो सचिव को अनिवार्य सेवानिवृति दिया गया, जबकि 7 सचिवों से 56 लाख 99 हजार रूपयें की वसूली उनके वेतन से करने का आदेश दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक कोरबा जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा को ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ ने जांच के निर्देश दिया गया था, इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओं संबित मिश्रा के समक्ष अलग-अलग 52 प्रकरण प्रस्तुत किये गये थे, रिपोर्ट के बाद धांधली होने की खुलासा होने के बाद सीईओ मिश्रा ने 4 पंचायत सचिवों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया, वहीं दो सचिव को अनिवार्य सेवानिवृति दिया गया, जबकि 7 सचिवों से 56 लाख 99 हजार रूपयें की वसूली उनके वेतन से करने का आदेश दिया गया है।

CG NEWS : सेंट्रल जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव से प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने की मुलाकात

इन ग्राम पंचायत सचिवों पर की गई कार्रवाई
जिला पंचायत सीईओं संबित मिश्रा ने सचिव प्रवीण कुमार यादव,कृपाल सिंह, ईश्वर धीरहे और भागवत सिंह पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हे बर्खास्त कर सेवा समाप्त कर दी है। वहीं पंचायत सचिव उदय सिंह आयाम और जान सिंह राज पर एक्शन लेते हुए उन्हे अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिया गया, जबकि सुधाकर सिंह ने सीईओं के समक्ष अपना त्यागपत्र दे दिया गया।

वहीं डीएमएफ मद और 14वें वित्त की राशि में लाखों रूपये की गड़बड़ी करने वाले 7 पंचायत सचिवों से 56 लाख 99 हजार 596 रूपये उनके वेतन से वसूल करने के आदेश दिये है।

Shikhar Dhawan Retirement: क्रिकेट के गब्बर ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, जारी की भावुक संदेश

बता दें किकोरबा जिला खनिज प्रधान जिला होने के कारण डीएमएफ मद से पंचायतों में काफी बड़े पैमाने पर विकास कार्य किया जाता है, इसके साथ ही कोरबा जिला को केंद्र सरकार भी फंड मिलता है, ग्राम पंचायत सचिवों ने मनमानी करते हुए फंडो में धांधली किया था, जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने कार्रवाई की है।

 

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close