छत्तीसगढ़ खबरें

CG पुलिस भर्ती ब्रेकिंग : 133 पदों पर रुकी भर्ती के आवेदन के लिए सामने आई नई तारीख, इस दिन से ऑनलाइन आवेदन शुरू….भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जानें यहां

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका दिखाई दे रहा है, कांस्टेबल पद के लिए विज्ञापन जारी होने के बाद अब छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में 133 पदों पर रुकी ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू कर गई है | छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदनों की नई तारीखों का ऐलान किया है। 1 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे और 15 फरवरी रात्रि 11:49 तक ही आवेदन कर पाएंगे। इक्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए पुलिस विभाग के वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकता है |

आपको बता दें पुलिस मुख्यालय से 6.10.2023 को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक (बैण्ड)“, ”आरक्षक (श्वान दल)“ ”सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग)“, ”मेल नर्स, फिमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर, ड्रेसर“, के 133 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए को विज्ञापन जारी किया गया था, उक्त विज्ञापन में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों के इच्छुक उम्मीदवारों से दिनांक 20.10.2023 से ऑनलाईन आवेदन-पत्र प्राप्त किया जाना निर्धारित किया गया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से ऑनलाईन आवेदन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित की गई थी।

पुलिस मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति 

 

पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा ”छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल“ के उपरोक्त सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्ष-2023 अन्तर्गत, 133 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 06.10.2023 को जारी विज्ञापन के तारतम्य में छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने की नवीन तिथि निम्नानुसार रहेगी:-
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 01.01.2024 (सोमवार) प्रातः 10ः00 बजे से
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 15.02.2024 (गुरूवार) रात्रि 11.59 तक “,

वैकेंसी डिटेल्स :

  • हेड कॉन्स्टेबल नर्सिंग- 13 पद
  • असिस्टेंट प्लाटून कमांडर नर्सिंग- 62 पद
  • कॉन्स्टेबल (डॉग स्क्वाड)- 05 पद
  • कॉन्स्टेबल (बैंड)- 03 पद
  • पुरुष नर्स- 10 पद
  • महिला नर्स- 04 पद
  • फार्मेसिस्ट- 13 पद
  • नर्सिंग असिस्टेंट- 07 पद
  • लैबोरेटरी तकनीशियन- 01 पद
  • कंपाउंडर- 12 पद
  • ड्रेसर- 03 पद

आयु सीमा :

उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 वर्ष तय की गई है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

10वीं, 12वीं, ड्राइवर पद के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम के आधार पर।

फीस :

  • सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग : 200 रुपए
  • अनुसूचित जनजाति : 125 रुपए

 

Back to top button
close