छत्तीसगढ़ खबरें
Trending
CG Police News : प्रदेश के पुलिसकर्मियों को मिलेगा ‘वीक ऑफ’… DGP अशोक जुनेजा ने जारी किया आदेश
प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने प्रदेश भर के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की साप्ताहिक छुट्टियां फिर से बहाल कर दी हैं। उन्होंने इस बाबत विधिवत पत्र जारी कर दिया हैं। पिछले दिनों गृहमंत्री विजय ने इस बारे में बताया था कि जल्द ही पुलिसकर्मियों की साप्ताहिक छुट्टियां फिर से शुरू की जाएंगी। जिसके बाद आज यह आदेश जारी कर दिया गया।
गौरतलब हैं कि 2020 से पहले पुलिसकर्मियों को सप्ताह में किसी एक दिन अवकाश की सुविधा मिलती थी लेकिन कोरोना संकट में आपातकालीन ड्यूटी की वजह से कर्मियों के अवकाश को रोक दिया गया था। वही अब जब प्रदेश में सरकार बदल चुकी हैं तो यह सेवा फिर से बहाल कर दी गई हैं।