CG पटवारी गिरफ्तार : ACB की टीम ने घूस लेते पटवारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, घर और दफ्तर की ली जा रही तलाशी
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते हुए पटवारी पवन पांडेय को गिरफ्तार किया है. पटवारी फौती उठाने के नाम से रिश्वत मांग रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीण ने ACB से की गई थी. ACB ने ट्रेप कर रिश्वतखोर पटवारी को 12 हजार का घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक में पदस्थ ल्का नंबर 12 पटवारी पवन पांडेय ने फौती उठाने और नामांतरण के एवज में 12 हजार रुपए की मांग की थी. बताया जा रहा है कि पटवारी काफी लम्बे समय से रिश्वत की राशि को लेकर दबाव बना रहा था. पटवारी द्वारा की जा रही है रिश्वत की मांग से परेशान होकर प्रार्थी अजय पावले ने इसकी शिकायत ACB से की।
CG नवीन औद्योगिक नीतियों से सँवरेगा छत्तीसगढ़: उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन
ACB ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ट्रेप बिछाकर आरोपी पटवारी को उनके घर पर 12 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया, ACB की टीम पटवारी पवन पांडेय को गिरफ्तार कर उनके घर और उनके कार्यालय की जाँच की जा रही है।