छत्तीसगढ़ खबरें

CG NIA Raid: छत्तीसगढ़ में NGO संचालक के घर NIA का छापा..नक्सल एक्टिविटी से जुड़े होने का शक….लैपटॉप, पेनड्राइव, फोन जब्त

CG NIA Raid: भिलाई में मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के सदस्य कला दास डहरिया से पूछताछ करने NIA की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि कार्रवाई नक्सल गतिविधियों से जुड़े होने के शक में की गई है। NIA की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। NIA की टीम कला दास की बेटी का खराब लैपटॉप, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन जब्त करके ले गई है। कला दास डहरिया रेला नाम का जनवादी सांस्कृतिक संगठन (NGO) चलाते हैं। छापामार कार्रवाई के दौरान मौके पर सीआईएसएफ और जामुल पुलिस की टीम को तैनात किया गया था।

NIA Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में NIA ने की 12 जगहों पर छापेमारी, करीब 10 लाख नगद और ये हथियार हुए बरामद, जाने क्‍या है पूरा मामला

आज सुबह NIA की टीम ने भिलाई में NGO संचालक और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर समिति के सदस्य कलादास डहरिया के जामुल स्थित घर पर सुबह दबिश दी है, जाँच के लिए आए अधिकारीयों ने कलादास डहरिया लेपटॉप, पेन ड्राइव सहित मोबाइल फोन जब्त किया है, और अभी उनसे पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि NIA की टीम ने नक्सलियों से संपर्क होने की शक में यह कार्रवाई की है, पुलिस को शक है की एनजीओ संचालक कलादास डहरिया को नक्सलियों से फंडिंग मिलता है, नक्सलियों से सांठगांठ है, इसी शक में छापेमार की कार्रवाई की गई है, एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में की पूछताछ के लिए 1 अगस्त को पूछताछ की जाएगी।

 

 

Back to top button
casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking Girişpusulabet girişholiganbetBets10holiganbet girişmarsbahis giriş
close