छत्तीसगढ़ खबरें
CG NEWS: आकाशीय बिजली गिरने से जवान की मौत, गस्त पर निकला हुआ था जवान
CG NEWS: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गाज की चपेट में आने से बस्तर बटालियन के जवान की मौत हो गई है, जवान नक्सल ऑपरेशन को लेकर गस्त में निकला हुआ था, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जवान की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बस्तर बटालियन कावडगांव कैम्प में तैनात कमलेश हेमला / पिता मासा हेमला उम्र 23 वर्ष, सुबह साढे आठ बजे के आसपास कावडगांव से गंगालूर की ओर निकले हुए थे इसी दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से जवान की मौत हो गई, जवान के मौत के बाद उनके शव को जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया था, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
Health Tips: डायबिटीज के मरीज खाएं ये सब्जियां, शुगर रहेगा कंट्रोल
जवान का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम बीजापुर जिले के संतोषपुर गांव में किया जायेगा।