CG NEWS : जांच के लिए पहुंची शिक्षा विभाग की टीम पर स्कूल प्रबंधन ने फेंके अंडे और पानी
CG NEWS : भानुप्रतापपुर में प्राइवेट स्कूल की जांच के लिए पहुंची शिक्षा विभाग की टीम पर स्कूल प्रबन्धन द्वारा अंडा फेंके जाने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है जब शिक्षा विभाग की टीम जाँच के लिए स्कूल पहुंची तो स्कूल प्रबन्धन द्वारा स्कूल का गेट नहीं खोला गया।
मिली जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर के माइल स्टोन प्राइवेट स्कूल के काफी शिकायत मिल रही थी, शिकायत के बाद जाँच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल और उनकी टीम जांच के लिए माइल स्टोन स्कूल पहुंची थी, इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने स्कूल का मुख्य दरवाजा नहीं खोला, और स्कूल के अंदर से शिक्षा अधिकारी और साथ में गए अन्य अधिकारीयों के ऊपर अंडे और पानी फेंके गए, जिसके बाद शिक्षा विभाग बिना जांच के लौट आई।
बताया जा रहा है कि प्राइवेट स्कूल के खिलाफ शिक्षा विभाग को काफी शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद शिक्षा विभाग की टीम जाँच के लिए पहुंचे हुए थे, जांच दल में दो सहायक संचालक, खंड शिक्षा अधिकारी, निजी स्कूलों के नोडल अधिकारी और पुलिस बल था।