CG NEWS: महिला BEO से मारपीट करने वाले प्रधान पाठक गिरफ्तार, BEO के शिकायत पर भेजा गया जेल

CG NEWS: महिला BEO की शिकायत पर प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. प्रधान पाठक ने BEO कार्यालय में घुसकर महिला BEO के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद BEO ने इस मामले की शिकायत अभनपुर थाने में दर्ज की थी। BEO से मारपीट का मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
रायपुर परसदा स्कूल के प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल ने 2 दिसम्बर को BEO कार्यालय में घुसकर BEO धनेश्वरी साहू के साथ मारपीट की थी. प्रधान पाठक ने CR श्रेणी की मार्किंग की विवाद को लेकर BEO के साथ गाली-गलौच करते हुए उनके साथ मारपीट किया था.जिसके बाद महिला BEO ने प्रधानपाठक के खिलाफ अभनपुर थाना में शिकायत दर्ज की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
CG NEWS: जानकारी के मुताबिक प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल CR में श्रेणी मिले मार्किंग को BEO के खिलाफ नाराज थे. 2 दिसम्बर को वे BEO कार्यालय में पहुंचे जहां BEO धनेश्वरी साहू के टेबल पर फाइल को पर पटक दिया, इस तरह की व्यवहार किए जाने पर महिला BEO बोले कि इस तरह टेबल पर फाइल कौन पटकता है। इस बात से और गुस्सा होकर प्रधान पाठक महिला BEO के साथ अश्लील गाली गलौच करते हुए उनके साथ मारपीट की।
महिला BEO से मारपीट होता देख वहां उपस्थित लोगों ने जब प्रधान पाठक को रोकने की कोशिश की तो भी प्रधान पाठक महिला BEO के साथ मारपीट करते रहें. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।