CG News : बेटी का VIDEO बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था नाबालिग, परेशान मां ने कर ली आत्महत्या, FIR कर जांच में जुटी पुलिस
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में नाबालिग बेटी का नहाते वक्त VIDEO बनाने से शर्म की वजह से मां ने आत्महत्या कर ली। यह मामला भिलाई 6 का है, जहां एक महिला ने अपने घर में फांसी लगा दी। दरअसल, यह मामला अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि महिला की बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर एक युवक ब्लैकमेल कर रहा था। युवक की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले की जांच कर रही है।
परिजनों का कहना है कि पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति ने बच्ची का नहाते समय एक वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर डाल दिया था। महिला ने निराश होकर खुद को मार डाला. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेक्टर 6 की एक महिला ने कल देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना मिलने पर परिजनों ने भिलाई नगर थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि आशीष यादव नामक एक व्यक्ति ने मृतिका की बेटी की नहाते समय अश्लील वीडियो बनाया था।
मुझे भी मारपीट की गई जब मैं अश्लील वीडियो दिखाकर पैसा वसूली करने का विरोध किया। यादव समाज के लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाया था, इसलिए पुलिस इसकी सूचना देने के बाद भी इसमें मौन रह गई। पिसित की मां ने आखिरकार खुद को मार डाला। परिजनों का कहना है कि वीडियो वायरल ही इसका पूरा कारण है। परिवारों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।