CG NEWS: लाइब्रेरियन सस्पेंड : छात्र को थप्पड़ मारने वाले लाइब्रेरियन निलंबित, निजी अस्पताल में छात्र का चल रहा इलाज
CG NEWS: छात्र को थापड़ मारने वाले ग्रंथपाल को निलंबित कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि इस घटना में शामिल होने वाले अन्य स्कूल कर्मचारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है, छात्र के परिजन फिर उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसके कान का पर्दा फटने की पुष्टि की।
मिली जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल पंडरी ग्रंथपाल चक्रधारी सिंह ने छात्र रितेश कुमार, जो नौवीं कक्षा का छात्र है उनके कान में थप्पड़ मारा था, जिसके बाद छात्र के कान के पर्दा पर असर पड़ा था, घटना के बाद छात्र के परिजनों ने इलाज के लिए छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है घटना के बाद इस स्कूल प्रबंधन इस मामले को दबाने की कोशिश की।
CG NEWS: वहीं इस घटना के जानकारी मिलने के बाद संयुक्त संचालक सरगुजा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षक चक्रधारी सिंह आयाम ग्रंथपाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरी विकासखंड वाड्रफनगर जिला बलरामपुर को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ जिला बलरामपुर–रामानुजगंज नियत किया गया है।