छत्तीसगढ़ खबरें

CG NEWS: फेडरेशन ने सीएम साय को लिखा पत्र, शिक्षकों की प्रथम सेवा गणना व वेतन विसगंति दूर करने की मांग

CG NEWS: छतीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने शिक्षकों की मांगो को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा है, पत्र में फेडरेशन ने शिक्षक एलबी संवर्ग की सेवा की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से करते हुए क्रमोन्नति, पदोन्नति, पेंशन व अन्य लाभ देने की मांग की है।

छतीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की 20 अक्टूबर की बैठक हुई थी इस बैठक में शिक्षकों की विभिन्न मुद्दों और मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

फेडरेशन ने पत्र में कहा है कि मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षक एलबी के वेतन विसंगति को दूर करते हुए सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग को व्याख्याता एलबी, शिक्षक एलबी के वेतन में जो अंतर है, वैसा ही शिक्षक एलबी और सहायक शिक्षक एलबी के बीच सामानुपातिक अंतर में वेतन का निर्धारण किया जाये। शिक्षक एलबी संवर्ग के प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए क्रमोन्नति, पदोन्नति, पेंशन व अन्य लाभ दिया जाये।

CG DMF घोटाला : निलंबित IAS रानू साहू की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 22 अक्टूबर तक भेजा ईडी रिमांड पर

डिप्टी सीएम साव ने नगरीय प्रशासन विभाग के विभागीय पोर्टल को किया लॉन्च, आय-व्यय, संपत्ति कर और अन्य करों की वसूली की स्थिति की मिलेगी जानकारी

CG NEWS: इसके साथ ही छतीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने पत्र में कहा है कि डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में 2018 में शिक्षा विभाग ने संविलियन किया, लेकिन संविलियन के बाद सेवा गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक से ना कर संविलियन दिनांक से की जा रही है, जिसके कारण शिक्षक एलबी संवर्ग को भारी नुकसान हो रहा है।

Back to top button
close