छत्तीसगढ़ खबरें

CG News: स्कूल की छात्राओं को गलत तरीके से छूने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ अपराध

CG News: स्कूली छात्राओं की हेल्थ चेकअप के दौरान गलत तरीके से छेड़छाड़ करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया, डॉक्टर के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज की गई है, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है ।

बता दें कि धमतरी जिले के हटकेश्वर इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पिछले दिनों चिरायु स्वास्थ्य टीम के द्वारा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया था, इस दौरान डॉ कुलदीप आनंद ने जाँच के बहाने छात्राओं को गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया, छात्राओं ने इसकी शिकायत शिक्षकों से की जिसके बाद शिक्षकों ने तुरंत जाँच शिविर को बंद कराते हुए इसकी शिकायत सीएमएचओ और डीईओ से की गई।

शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर डॉ कुलदीप आनंद के खिलाफ थाने में भादवि की धारा 75- 1,25 ,8 पास्को एक्ट POCSO Act  के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद आरोपी डॉक्टर को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया ।

CG News: युक्तियुक्तकरण की खबर: शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर गाइडलाइन जारी, कैविएट का नोटिस हुआ जारी

 

 

 

Back to top button
close