cg news : कांग्रेस ने किया ईडी कार्यालय का घेराव, पुलिस से जमकर हुई झूमाझटकी, पूर्व सीएम बघेल को कंधे पे उठाकर किया बैरिकेट पार
cg news : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में आज रायपुर में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया, इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई।
कांग्रेस द्वारा हिंडनबर्ग में सेबी प्रमुख माधवी बुच की एक्टीविटी पर जारी रिपोर्ट को लेकर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया, ईडी कार्यालय के घेराव करने से पहले कांग्रेस नेताओं ने मंच से कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किये, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी नेता कार्यकर्त्ता शामिल थे।
पुलिस ने कांग्रेसी को रोकने के लिए बैरिकेट लगाया गया था, कांग्रेस बैरिकेड को तोड़ते हुए आगे निकले इस दौरान कांग्रेस नेता और पुलिस कर्मी के बिच जमकर झूमाझटकी हुई, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कंधे पर उठाकर बैरिकेट को तोड़ते हुए आगे निकले।