CG NEWS : कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, विरोध प्रदर्शन की रुपरेखा होगी तय, विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड आज खत्म

CG NEWS : कांग्रेस विधायक दल की आज बैठक होगी, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत ने यह अहम बैठक बुलाई है, बैठक में देवेंद्र यादव के गिरफ्तारी के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्श को लेकर रुपरेखा तैयार की जाएगी।
आज कांग्रेस विधायक दल की होने वाली अहम बैठक में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर स्मरण श्रद्धांजलि दी जाएगी, इसके बाद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी समेत प्रदेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश कांग्रेस में काफी आक्रोश है, बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश के जिलास्तर में विरोध प्रदर्शन करेगी, साथ ही ईडी कार्यालय का घेराव भी किया जायेगा।
विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड आज खत्म
विधायक देवेंद्र यादव की आज रिमांड खत्म हो जाएगी, विधायक को तीन दिनों के लिए न्यायिक रिमांड रिमांड में भेजा गया था, बताया जा रहा है कि पुलिस देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है, वही भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की तरफ से भी जमानत याचिका दायर की गई है।
बता दें कि बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने कल 17 अगस्त को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को उनके निवास से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद विधायक को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए विधायक को तीन दिनों के न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल भेजा गया, विधायक देवेंद्र यादव तीन दिन तक रायपुर के सेंट्रल जेल में है आज देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड खत्म हो जायेगा।