छत्तीसगढ़ खबरें
Trending

CG News : रिश्वतखोर पासपोर्ट ऑफिसर गिरफ्तार : 8 हजार रुपए ले रहा था घूस, ACB ने रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा

ACB ने एक जूनियर पासपोर्ट ऑफिसर को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।  पासपोर्ट वैरफिकेशन के लिए रिश्वत मांग रहा था। आपको बता दें कि एसीबी ने हाल के दिनों में रिश्वत के मामले में कई कार्रवाई किया है।

आपको बता दें कि अंबिकापुर पासपोर्ट ऑफिस में एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर के खिलाफ एकबार फिर बड़ी कार्रवाई की है। अंबिकापुर के पोस्ट आफिस में पदस्थ जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को रंगे हाथ 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार रिश्वतखोर अफसर का नाम संकट मोचन राय है। पासपोर्ट जांच के नाम पर आवेदक ने इसरार अंसारी से 8 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

1 महीने से आवेदक पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट ऑफिस जा रहा था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए आवेदक का काम नहीं हो पा रहा था। परेशान आवेदक ने ACB में शिकायत की, जिसके बाद एसीबी की टीम पासपोर्ट ऑफिस पहुंची और अधिकारी को घूस देते ही गिरफ्तार कर लिया।

 

Patwari Suspend News: SDM की बड़ी कार्रवाई, पटवारी सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला...

 

 

 

 

Back to top button
close