राजनीति

CG News: बिलासपुर कांग्रेस भवन विवाद: पूर्व महापौर राजेश पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी, कार्रवाई की चेतावनी, पढ़ें नोटिस

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित कांग्रेस भवन में एक दिन पहले बुधवार को कांग्रेस नेताओं के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ते दिखाई दे रहा है, मामले में बिलासपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने पूर्व महापौर राजेश पांडेय को नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर जवाब माँगा है |

बता दें कि कल बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बिलासपुर कांग्रेस भवन में बैठक ली थी. इस बैठक में कांग्रेस के नेता समेत कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे.बैठक खत्म होने के बाद जब सभी जा रहे थे, कांग्रेस नेताओं की माने तो इसी दौरान पूर्व महापौर राजेश पांडेय ने बोलने का मौका नहीं दिए जाने पर इस बात को लेकर जिला प्रभारी महामंत्री सुबोध हरितवाल के साथ बहस नोक-झोक हो गई। वायरल वीडियो में पूर्व महापौर गाली गलौज भी करते दिखाई दे रहे हैं |

अब इस मामले में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व महापौर राजेश पांडेय को कारण बतावो नोटिस जारी कर किया है. इसके साथ ही राजेश पांडेय से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. जवाब नहीं मिलने पर उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

 

Devendra Fadnavis CM: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिंदे और पावर बने डिप्टी सीएम

कांग्रेस नेता राजेश पांडे को कारण बताओ नोटिस जारी

 

 

Back to top button
close