CG NEWS : युक्तियुक्तकरण पर रोक : स्कूलों और शिक्षकों का नहीं होगा युक्तियुक्तकरण, राज्य सरकार ने लिया फैसला
CG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षकों और स्कूलों के युक्तियुक्तकरण के फैसले को निरस्त कर दिया है, कल शिक्षा विभाग के सचिव के साथ शिक्षक संगठनों की बैठक हुई जिसमें युक्तियुक्तकरण की फैसले को निरस्त करने का फैसला लिया गया, वहीं शिक्षक मोर्चा संघ ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इस तरह के अव्यवहारिक निर्णयों से विभाग को दूर रखेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्कूलों और शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण के आदेश दिए जाने के बाद से ही संयुक्त शिक्षक मोर्चा सरकार की इस फैसले को लेकर लगातार विरोध कर रहे है, सयुंक्त मोर्चा द्वारा इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव और DPI संचालक के नाम कलेक्टर, जिलाशिक्षाधिकारी को ज्ञापन दिया दिया गया था।
CG NEWS : स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी से कल शिक्षक संगठनों ने मुलाकात थी, जिसके बाद अभी फिलहाल युक्तियुक्तकरण के फैसले को निरस्त करने का फैसला लिया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में साल के अंत में होने वाली नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए फैसला लिया गया है, सत्ता पक्ष के नेताओं का भी शिक्षक संगठन को समर्थन था।