CG News : इस जिले में शिक्षकों पर हुई कार्रवाई, 3 शिक्षक सहित चार बर्खास्त, इस मामले में गिरी गाज
CG News. छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के स्कूल में लम्बे समय से अनुपस्थित रहने वाले 3 शिक्षक और एक कर्मचारी पर कार्रवाई की गाज गिरी है, जिला प्रशासन ने तीनों शिक्षकों, एक कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है, इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है |
CG News. बर्खास्त किए गए शिक्षकों में शासकीय प्राथमिक शाला पांडुका के सहायक शिक्षक संजय कुमार ध्रुव, शासकीय प्राथमिक शाला करेला के सहायक शिक्षक महेंद्र वर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुढ़ीपार के सहायक ग्रेड 3 भूपेंद्र सिंह बैंस और शासकीय प्राथमिक शाला हीरावाही की सहायक शिक्षिका सीमा अग्रवाल शामिल हैं |
बता दें कि बीते दिनों कलेक्टर ने साप्ताहिक बैठक में शिक्षकों की अनुपस्थिति पर चिंता जताई थी. इसके बाद जनपद पंचायत सीईओ ने आदेश जारी कर दो शिक्षकों को बर्खास्त किया था. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है |