छत्तीसगढ़ खबरें

Chhattisgarh News: रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार : एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, इस काम के लिए पटवारी कर रहा था पैसे की मांग

Chhattisgarh News: ग्रामीण की शिकायत पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, पटवारी ने जमीन सौदा मामले में दोनों पक्षों ने 30 हजार रूपये की मांग की थी, एसीबी पटवारी के खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम नकटी तिल्दा रायपुर निवासी मंगलूराम एवं योगेन्द्र बघेल ने रायपुर एसीबी में पटवारी के खिलाफ शिकायत की थी, ग्राम नकटी में भूमि की बिक्री का सौदा दोनों ने आपस में किया था, जिसके बिक्री के लिए सत्यापित बी-1 एवं खसरे में सुधार के लिए दोनों पटवारी बृजेश मिश्रा के पास गए थे, खसरा सत्यापित के लिए पटवारी बृजेश मिश्रा ने मंगलूराम और योगेन्द्र बघेल से 30 हजार की मांग की गई, जिसमें से 10 हजार दे दिया गया और बाकि के रूपये किस्तों में दिए जाने की बात तय हुआ था ।

Chhattisgarh News: रिश्वतखोर SDO गिरफ्तार: ACB ने रिश्वतखोर SDO को किया गिरफ्तार, बिल पास करने के लिए सरपंच से मांगे थे 30 हजार रुपये, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा…

दोनों पटवारी बृजेश मिश्रा को रिश्वत नहीं देना चाहते थे, इसलिए दोनों ने इसकी शिकयत रायपुर एसीबी कार्यालय में की, शिकायत के बाद एसीबी ने ट्रेप करते हुए पटवारी को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम ने रायपुर के एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी ने दो लोगों से 30 हजार की मांग की थी। 10 हजार नगदी दिये गये थे। बाकी के बचे 20 हजार किस्त में देने की बात हुई थी। आज 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने पटवारी को पकड़ा।

 

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close