छत्तीसगढ़ खबरें

CG नक्सली हमला : नक्सिलयों ने किया IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद, 2 घायल, सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ में दो जवानों की मौत हो गई है, जवान सर्चिंग ऑपरेशन करके वापस लौट रहे थे इसी दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया, इस हमले में दो जवान की मौत हो गई, वहीं घायलों को हेलीकाप्टर से अस्पताल लाया गया, घायलों का इलाज चल रहा है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया ITBP और बस्तर फाइटर के जवान नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे इसी दौरान अबूझमाड़ के मोहंदी क्षेत्र के ग्राम कोडलियर के पास नक्सलियों ने जवानों पर IED ब्लास्ट कर दिया, जिसमें ITBP के दो जवान शहीद हो गए वही बस्तर फाइटर के घायल जवानों का ईलाज की जा रही है।

CG DMF घोटाला : निलंबित IAS रानू साहू की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 22 अक्टूबर तक भेजा ईडी रिमांड पर

शहदी जवान आईटीबीपी 53 बटालियन के महाराष्ट्र के रहने वाले अमर पनवार उम्र 36 वर्ष, और आंध्रप्रदेश के रहने वाले के.राजेश उम्र 36 साल जिला कडप्पा आंध्र प्रदेश, वही घायल जवान बस्तर फाइटर के अरविन्द सर्फे और आरक्षक अनिल कुंजाम का अस्पताल में इलाज चल रहा है, शहीदों के पार्थिव शरीर को हेलीकाप्टर से लाया जा रहा है।

CG भर्ती: सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी,12 दिसम्बर को होगी सेना भर्ती रैली, इन डॉक्युमनेट्स का होना है जरुरी

सीए ने शोक व्यक्त की
नारायणपुर जिले के ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से आईटीबीपी के 2 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। ब्लास्ट में 2 पुलिस जवानों के घायल होने की भी दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

 

Back to top button
close