छत्तीसगढ़ खबरें

CG Mukhyamantri Jandarshan: जनदर्शन में किसानों ने की शिकायत, केमिकल प्लांट से निकल रहा विषैला पानी, मुख्यमंत्री ने किसानों को राहत देने कलेक्टर को दिए निर्देश

CG Mukhyamantri Jandarshan: मुख्यमंत्री जनदर्शन में आज बलौदा बाजार जिले के ग्राम डोंगरिया से किसान अपने आवेदन लेकर पहुंचे। किसानों ने बताया कि उनकी फसल अपोलो कंपनी के प्रदूषित पानी से खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि खरीफ की फसल कंपनी के दूषित केमिकल की वजह से खराब हुई। फिर रबी की फसल भी दूषित केमिकल की वजह से खराब हो गई है।

CG Mukhyamantri Jandarshan: मुख्यमंत्री जनदर्शन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह, रिमझिम बारिश बीच पहुंचे सीएम निवास, दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल, हितग्राहियों को चेक और तिरंगा किया वितरण

इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों को कई बार मौखिक आग्रह किया गया लेकिन इस पर कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर बलौदाबाजार को तत्काल कार्रवाई कर किसानों को राहत दिलाने की निर्देश दिए। उन्होंने उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा अविलंब इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close