छत्तीसगढ़ खबरें
CG Mukhyamantri Jandarshan: मुख्यमंत्री जनदर्शन स्थगित, कल 10 अक्टूबर को सीएम हाउस में इन कारणों से नहीं होगा जनदर्शन
CG Mukhyamantri Jandarshan: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार 10 अक्टूबर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 27 जून को मुख्यमंत्री आवास में पहला जनदर्शन लगाया गया था, पहले जनदर्शन के बाद से ही लोगों की समस्याओं का निराकरण शुरु हो चुका है।
CG Mukhyamantri Jandarshan: मुख्यमंत्री निवास में हर गुरुवार को जनदर्शन आयोजित की जाती है,इस दौरान मुख्यमंत्री दूर-दूर से आये प्रदेश के जनता से मिलते हैं और उनके समक्ष अपनी शिकायतें रखती है। जनदर्शन में ज्यादातर मामले आवेदन आर्थिक सहायता, चिकित्सा सहायता, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, राजस्व विभाग से संबंधित होते है, जिनका मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समस्या सुनकर तत्काल निराकरण करते हैं ।