CG MLA Devendra Yadav : विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें, हिंसा मामले में आज फिर कोर्ट में पेशी
CG MLA Devendra Yadav : भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की आज मंगलवार 3 सितम्बर को न्यायिक रिमांड आज खत्म हो रही है, बलौदाबाजार हिंसा मामले में 27 अगस्त को हुए पेशी में पुलिस ने उन्हें 7 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड में भेजा था, बता दें कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था।
CG MLA Devendra Yadav : बताया जा रहा है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसआईटी बलौदाबाजार हिंसा मामले में जांच प्रभारी अभिषेक सिंह इस मामले को लेकर आज न्यायालय में रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकते है, वहीं विधायक देवेंद्र यादव के वकील के तरफ से किसी भी तरह की अग्रिम जमानत याचिका दायर नहीं किया गया है।
CG MLA Devendra Yadav : बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में कोर्ट ने 27 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए पेशी में विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया था, उनका न्यायिक रिमांड आज खत्म हो रहा है, अभी वे रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद है।