छत्तीसगढ़ खबरें

CG MLA Devendra Yadav: विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें, रहना होगा अभी और इतने दिन जले में, कोर्ट ने फिर बढ़ाई न्यायिक रिमांड

CG MLA Devendra Yadav: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने दो दिन के लिए आगे और बढ़ा दी है, अब वे 5 अक्टूबर तक जेल में रहेंगे, कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए ये फैसला लिया है, वहीं बलौदाबाजार हिंसा मामले पांच आरोपियों का भी चालान आज कोर्ट में पेश हुआ, बाकियों आरोपियों का चालान 5 अक्टूबर को पेश किया जायेगा।

बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने शुक्रवार 16 अगस्त को नोटिस मिला था, नोटिस जारी मिलने के बाद भी विधायक थाना में उपस्थित नहीं हुए थे, इससे पहले भी विधायक को नोटिस मिल चूका है, पूछताछ के लिए नहीं पहुंचने के बाद 17 अगस्त को बलौदाबाजार पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 निवास पर पहुंची हुई थी, जहां विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया था ।

CG विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां शुरू : मुख्य चुनाव आयुक्त ने ली बैठक, आरओ, एआरओ, नोडल और तकनीकी अधिकारियों को दिए निर्देश

CG MLA Devendra Yadav: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव पर 18 से ज्यादा गंभीर धाराओं में भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जिसमें हिंसा भड़काने, साजिश रचने और जान से मारने के गंभीर आरोप हैं।

Back to top button
casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking GirişBets10holiganbet girişbaywingrandpashabet giriş
close