CG MLA Devendra Yadav : देवेंद्र यादव को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज, अभी इतने दिन रहना होगा जेल में

CG MLA Devendra Yadav : भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है, कोर्ट ने देवेंद्र यादव की जमानत याचिका को ख़ारिज करते हुए उनके न्यायिक रिमांड को 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया है, अब वे 27 अगस्त तक न्यायिक रिमांड में जेल में बंद रहेंगे।
आज मंगलवार को देवेंद्र यादव की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई, जिसमें बलौदाबाजार जिला सत्र न्यायालय में माननीय जज अजय खाखा के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है, साथ ही कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव के न्यायिक रिमांड को 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया है,अब वे 27 अगस्त तक जेल में बंद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी भीम रेजीमेंट के एक बड़े पदाधिकारी के बयान के आधार पर हुई है, भीम रेजीमेंट के एक पदाधिकारी ने पुलिस को दिए अपने बयान में विधायक देवेंद्र का नाम लिया है ।
कांग्रेस 24 अगस्त को करेगी प्रदर्शन
कांग्रेस 24 अगस्त को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करेगी, आज कांग्रेस विधायक दल की हुई अहम बैठक में ये निर्णय लिया गया, वही बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत अन्य विधायक केंद्रीय जेल पहुंच कर देवेंद्र यादव से मुलाकात की।